• Skip to content
  • Skip to primary sidebar
  • मुखपृष्ठ
  • ताजा समाचार
  • राज्यों से
  • हिमाचल प्रदेश
  • पर्यटन
  • राष्ट्रीय
  • विश्व
  • व्यवसाय
  • धर्म
  • खेलकूद
  • विचार मंच
  • Contact Us

NVO News

North India News from Himachal Pradesh




पर्यटन

हिमाचल को अध्यात्म पर्यटन योजना का पैकेज दे सरकार – रामस्वरुप

July 11, 2017 By एन. वी. ओ. न्यूज Leave a Comment

मंडी: केंद्र सरकार हिमाचल को अध्यात्म पर्यटन योजना के तहत पैकेज स्वीकृत करे ताकि हिमाचल के धार्मिक स्थल पर्यटन से जुड़ सकें। केंद्र सरकार की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय की संसदीय परामर्श दात्री समिति की बैठक जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने की में हिमाचल के अध्यात्म पर्यटन योजना का मुददा उठाते हुए सांसद एवं परामर्श दात्री के सदस्य रामस्वरुप शर्मा ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि  देश और दुनिया के लोग अध्यात्म पर्यटन की ओर आकर्षित हो रहे हैं तथा इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में  अध्यात्म पर्यटन की अपार संभावना है।

हिमाचल में अनेकों शक्ति पीठ हैं तथा यह तमाम शक्ति पीठ अभी तक पर्यटन से नहीं जुड़ पाए हैं। हिमाचल जैसे क्षेत्र में कुल्लू में बिजली महादेव, मंडी में बाबा भूतनाथ, पंचवक्त्र मंदिर, अर्धनारीश्वर मंदिर, कमरुनाग, पराशर, रिवालसर, शिकारी माता, चौहार घाटी का हुरंग नारायण, कांगड़ा की ब्रजेश्वरी माता, मां ज्वालामुखी व मां चामुंडा, सराहन की माता भीमाकाली के साथ 2018 में रोहतांग टनल बनकर तैयार हो जाएगी तथा अधिकतर पर्यटक लाहौल-स्पीति व कबायली इलाकों की ओर रुख करेंगे।

लाहौल-स्पीति के उदयपुर में माता मृकुला, बाबा त्रिलोकीनाथ, स्पीति में कुंजम माता व अन्य कई बहुत पीठ व गोंपा हैं जिन्हें पर्यटन से जुडना अति आवश्यक है। कबायली क्षेत्रों में लोगों को तमाम सुविधाएं न मिलने के कारण वह वहां से पलायन कर रहे हैं जिससे हिमाचल के उन क्षेत्रों की बोली, भाषा व संस्कृति लुप्त होती जा रही है। लाहौल क्षेत्र के चंद्र एवं भागा संगम तांदी में हरिद्वार की तर्ज पर धार्मिक उत्सव आयोजित होता है तथा केंद्र सरकार नॉर्थ ईस्ट की तर्ज पर अध्यात्म पर्यटन योजना के तहत हिमाचल को विशेष पैकेज स्वीकृत करे। इससे पूर्व केंद्र सरकार ने हिमालयन सर्किट गठित होने से 200 करोड़ हिमाचल को बुद्धिष्ठ सर्किट और इको टूरिज्म के तहत स्वीकृत हुए हैं जिसके लिए सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा का आभार प्रकट किया है।

Filed Under: ताजा समाचार, पर्यटन

नाहन में फिल्म टूरिज्म की संभावनाएं तलाशी जाएंगी : ज्योति राणा

February 22, 2013 By एन. वी. ओ. न्यूज Leave a Comment

 नाहन: जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन को टूरिज्म मानचित्र पर उभारने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। यह जानकारी एसडीएम नाहन ज्योति राणा ने आज यहां फिल्म टूरिज्म की संभावनाओं को तलाशने के उददेश्य से बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
ज्योति राणा ने कहा कि नाहन उपमण्डल के जमटा, जीवाश्म पार्क सुकेती और ददाहू के क्षेत्रों में फिल्म टूरिज्म को बढ़ाने के लिए इन स्थानों को अधिक विकसित किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि इन स्थानों पर टूरिज्म को बढ़ावा देने सम्बन्धी विज्ञापनों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि नाहन उपमण्डल में होम स्टे योजना के लिए भी स्थानीय निवासियों को ओर अधिक प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में तहसीलदार नाहन के0एस0 लालटा, बीडीओ कृष्ण दत्त, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अतुल कुमार, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रतिनिधि
सुभाष चन्द्र शर्मा व कमल चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Filed Under: ताजा समाचार, पर्यटन

पर्यटन विकास निगम के बेडे़ में जुडेंगी पांच लग्जरी कोच

March 28, 2012 By एन. वी. ओ. न्यूज Leave a Comment

शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशकमंडल ने निगम के कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का पूरा बकाया जारी करने और वर्ष 2006 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संशोधित वेतनमानों के आधार पर लीव इनकैशमेंट देने को स्वीकृति प्रदान की है। इन देनदारियों पर निगम पर 2.95 करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा। मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, जो पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष भी हैं, ने गत सायं हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक मंडल की 129वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल, 2012 के दूसरे सप्ताह में निगम के बेड़े में 1.30 करोड़ रुपये लागत की पांच लग्जरी कोच जोड़ी जाएंगी जबकि चार वाल्वो और परिवहन शाखा की 15 डीलक्स बसें पहले ही चल रही हैं। नई कोच मनाली-रोहतांग रूट पर चलाई जाएगी जिससे क्षेत्र में यातायात दबाव को कम किया जा सके। साथ ही इससे निगम की परिवहन शाखा की कार्यकुशलता भी बढ़ेगी और मनाली व अन्य क्षेत्रों का दौरा करने वाले पर्यटकों और बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।

बैठक में निगम के प्रथम अप्रैल, 2011 से 29 फरवरी, 2012 तक के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। प्रो. धूमल ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि निगम ने 65.07 करोड़ रुपये का कारोबार कर पिछले वर्ष की तुलना में 5.57 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

निदेशक मंडल ने सीधी भर्ती कोटे के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति भी प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग और पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटक परिसर क्यारीघाट में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सुविधा स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। यह एक वृहद पर्यटन गंतव्य परियोजना होगी जिसमें सम्मेलन कक्ष, पर्यटक मार्ट, पार्किंग और आवासीय सुविधाएं इत्यादि का प्रावधान होगा। इस परियोजना पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसे स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में स्काई बस की विशेष परियोजना भी बनाई गई है जो पर्यटन को प्रोत्साहन देने में सहायक होगी तथा इस क्षेत्र में आने वाले सैलानियोें को अनेक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेंगी।

Filed Under: ताजा समाचार, पर्यटन, हिमाचल प्रदेश

विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को

September 26, 2011 By संवाददाता Leave a Comment

 शिमला: पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग एज केयर इंडिया के हिमाचल चैप्टर के सहयोग से 27 सितम्बर, 2011 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर होटल होलीडे होम शिमला में ‘हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विकास और वरिष्ठ नागरिकों का योगदान’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजित करने जा रहा है।

पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती मनीषा नंदा ने आज यहां कहा कि विभाग विश्व पर्यटन दिवस पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने जा रहा है। इस वर्ष का विषय है ‘संस्कृतियों के जोड़ता- पर्यटन’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के विकास में वरिष्ठ नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। वरिष्ठ नागरिक लंबे समय से शिमला शहर की स्मृतियों को संजोए हुए हैं और वे पर्यटकों को रोचक कहानियांे व स्थानीय किस्सों से आकर्षित कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों ने ‘हर घर कुछ कहता है,’ योजना को शिमला आने वाले पर्यटकों में लोकप्रिय में बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लम्बे अनुभव और शहर की विस्तृत जानकारी होने के कारण वरिष्ठ नागरिक अच्छे मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में विभाग अन्य ज़िलों में भी पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की सेवाएं लेने पर विचार करेगा।

एज केयर इंडिया के हिमाचल चैप्टर के सचिव डॉ. वी.के. शर्मा ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस समारोह में मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल मुख्य अतिथि होंगे।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का एमटीए विभाग और पर्यटन उद्योग लाभार्थी कल्याण समिति, शिमला भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। पर्यटन उद्योग लाभार्थी कल्याण समिति शिमला 27 से 30 सितम्बर, 2011 तक गेयटी थियेटर शिमला में साहसिक एवं ग्रामीण पर्यटन के विकास पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित करेगी।

Filed Under: ताजा समाचार, पर्यटन

मण्डी जिले में पर्यटन विकास के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत

June 26, 2011 By संवाददाता Leave a Comment

शिमला: मण्डी जिला में पर्यटन विकास तथा मूलभूत सुविधाओं एवं अधोसंरचना के सृजन पर राज्य सरकार 10 करोड़ रुपये व्यय कर रही है ताकि प्रदेश के पर्यटन मानचित्र को और अधिक व्यापक बनाया जा सके। यह जानकारी मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने गत सांय एक बैठक को सम्बोधित करते हुए दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से मण्डी जिले में अपार क्षमताएं हैं तथा राज्य सरकार इसके समुचित दोहन के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिले के जोगिन्द्रनगर-बीड़ बिलिंग क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि जोगिन्द्रनगर, घाटासनी तथा बरोट क्षेत्र में पार्किंग स्थल विकसित किए जा रहे हैं तथा डेलू, हाराबाग, झाटिंगड़ी तथा शानन क्षेत्र में ‘कैंपिंग स्थलों’ का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए जोगिन्द्रनगर- विंचकैंप- बरोट-बड़ागांव-राजगुंधा-बीड़ बिलिंग में ट्रैकिंग रूट चिन्हित किए गए हैं तथा बाबा बालकरूपी एवं लक्ष्मी नारायण मन्दिर का सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जोगिन्द्रनगर में पर्यटकों की सुविधा हेतु पर्यटक सूचना केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। प्रो. धूमल ने कहा कि पराशर तथा रिवालसर जैसी पवित्र झीलों का सौंदर्यकरण किया जा रहा है और इन स्थलों पर सड़क किनारे मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मण्डी तथा सुन्दरनगर में भी पर्यटक सूचना केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मण्डी के सुनकन गार्डन का सौंदर्यकरण किया जा रहा है और इस ऐतिहासिक नगरी में ठोस कचरा प्रबन्धन प्रणाली उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मण्डी जिला के करसोग क्षेत्र के माहूनाग, शिकारी देवी, चिंडी, कामक्षा व जालपा माता मन्दिरों, सरकाघाट के देव मंदिर तथा संधोल के बालकरूपी मंदिर का विकास किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि चिंडी तथा जंजैहली क्षेत्र में पर्यटकों के सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाएं सृजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक कमलाह किले के विकास की भी योजना है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मण्डी जिला पर्यटन का एक मुख्य केन्द्र बनकर उभरेगा। निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन डा. अरूण शर्मा ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में विकसित किये जा रहे विभिन्न नए पर्यटन स्थलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए अनेक अनछूए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है ताकि लोग प्रकृति का आनन्द ले सकें।

Filed Under: ताजा समाचार, पर्यटन

Primary Sidebar




Recent Comments

  • pallavi on बलात्कार से निजात कैसे?
  • AKASH on जम्मू कश्मीर : अल्पसंख्यक-कल्याण के मार्ग में भी बाधा है अनुच्छेद 370
  • digamber on भारतविरोधी कश्मीरी तत्वों व पाक विदेश सचिव का भरत-मिलाप: दिल्ली मौन क्यों ?
  • arvind shukla on जैविक उत्पाद ने राजेश को बनाया स्वाबलंबी
  • Munendra Kumar on ग्रामसभा विधानसभाओं और संसद से ऊपर: अन्ना हजारे

Copyright © 2018